हंस झन पगली फंस जाबे छत्तीसगढ़ी फिल्म,Hans jhan Pagli fans Jabe Cg Movie
हंस झन पगली फंस जाबे नाम सुनते ही मजा आ जाता है है ना यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा में तहलका मचा रही है मतलब छत्तीसगढ़ में तो इस फिल्म का बुखार चढ़ा हुआ है क्यों हुई इतनी हिट यह फिल्म कम बजट धमाकेदार कमाई पैंतालीस लाख में बनी फिल्म ने सात करोड़ कमा लिए मतलब पैसा लगाया और पैसा बरसा दर्शकों का दिल जीता लिया छत्तीसगढ़ के लोग इस फिल्म को दिल से प्यार कर रहे हैं मतलब फिल्म देखने के बाद लोग नाचने पर मजबूर हो जा रहे हैं सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक धमाल मतलब चाहे छोटे शहर का सिनेमा हो या बड़े शहर का मल्टीप्लैक्स हर जगह इस फिल्म की धूम है कहानी और कलाकारों का जादू मन कुरैशी और अन्य कृति चौहान की जोड़ी ने तो कमाल ही
दिया है।
इस फिल्म का असर क्या हुआ छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिला नया जीवन इस फिल्म की सफलता से छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई उड़ान मिली है बॉलीवुड को झटका अब छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्में कम चल रही है अन्य क्षेत्रीय फिल्मों को मिली प्रेरणा अब अन्य क्षेत्रीय फिल्म निर्माता भी ऐसी फिल्में बनाने की सोच रहे हैं निष्कर्ष भाई ये फिल्म सिर्फ एक नहीं है यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा का झंडा है इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि क्षेत्रीय सिनेमा भी बॉलीवुड को पीछे छोड़ सकता है।
Post a Comment